Friday, November 15, 2019

बिरसा मुंडा ने आंदोलन भूमाफियाओं, जमीदारों, सूदखोरों, पाखण्डियों और बनियों के द्वारा किये जा रहे आदिवासियों के शोषण, अत्याचार के विरुद्ध किया था


बिरसा मुंडा ने आंदोलन भूमाफियाओं, जमीदारों, सूदखोरों, पाखण्डियों और
बनियों के द्वारा किये जा रहे
आदिवासियों के शोषण, 
अत्याचार के विरुद्ध किया था ।

तथाकथित ऊँची जातियों के लोग

भोले भाले आदिवासियों की
जमीनें अपने नाम पर करवा कर
छीनते थे ।
फसल की पैदावार हड़पते थे ।
आदिवासियों में पाखण्ड और
अन्धविश्वास फैलाकर लूटने
का काम करते थे ।

ऐसे लोगों के विरूद्ध बिरसा मुंडा
ने आदिवासियों को संगठित करके आन्दोलन किया था ।

जिसे तथाकथित ऊँची जातियों
के लोगों ने सडयंत्र करके,
अंग्रेजों को गलत जानकारी
देकर, अंग्रेजों की और डायवर्ट
कर दिया ।

वर्तमान में आदिवासियों की
जमीनें कौन छिन्न रहा है ?

200 से भी अधिक जिलों के
आदिवासियों को नक्सलवाद
के नाम पर कौन लोग मार
रहे हैं ?

अंग्रेजों को आदिवासियों के
असली दुश्मनों यानी
असली समस्याओं की जानकारी
मिली तो अंग्रेजों ने आदिवासियों
की जल, जंगल और जमीन
के लिए कानून बना कर लागू
किये, लेकिन 5 वी एवं 6 टी
अनुसूची किसने लागू नहीं होने
दी ?

क्या आदिवासी अपने असली
दुश्मन को जानने की कोशिश
करेंगे ?

No comments:

Post a Comment