Saturday, November 2, 2019

झाड़ू न लगा पाने पर छात्र को शिक्षामित्र ने पीटा

झाड़ू न लगा पाने पर छात्र को शिक्षामित्र ने पीटा


रौजागांव/ रुदौली (अयोध्या) : प्राथमिक स्कूल में झाड़ू न लगा पाने पर छात्र की अध्यापक ने पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। एसडीएम विपिन सिंह ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर खंड शिक्षाधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। मामला प्राथमिक स्कूल गनौली का है। कक्षा दो का छात्र नौ वर्षीय दीपक शुक्रवार की सुबह स्कूल गया था। शिक्षामित्र सिरताज अहमद ने उससे झाड़ू लगाने को कहा। वह झाड़ू नहीं लगा पाया। बस इतनी बात पर शिक्षामित्र ने गुस्से में आकर पिटाई कर दी।
आरोप है कि पिटाई के बाद छात्र को धकेल दिया। वह बेंच पर गिर गया। उसकी आंख व सिर में गंभीर चोटें आई। आंख से खून बहता देख गांव के बच्चों ने घर जाकर पूरी कहानी बताई। परिवारजन स्कूल पहुंचे तो शिक्षामित्र उनसे उलझ गया। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होता देखकर वह स्कूल छोड़ निकल गया। परिवारजन ने सीएचसी खैरनपुर में उसे भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment